यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को खरगोन जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचेंगे। सीएम शिवराज झिरन्या पहुंच कर संबल योजना के हितग्राहियों और भवन सननिर्माण के मजदूरों के खातों में 321 करोड़ की राशि ट्रांसफऱ करेंगे।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: मंदिर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर ठुमके लगाने वाली युवती पर एफआईआर दर्ज

सीएम 40 किलोमीटर तक जनदर्शन यात्रा निकालेंगे। झिरन्या से जनदर्शन यात्रा की शुरुआत होगी, जो 40 किमी की दूरी तय कर भीकनगांव में खत्म होगी।

इसे भी पढ़ेः कर्म ही पूजाः स्वास्थ्यकर्मी उफनते नदी को पार कर जान जोखिम में डाल गांवों में पहुंच लगा रहे कोरोना वैक्सीन
सीएम झिरन्या से ही 12 विद्युत ग्रिड का लोकार्पण एवम भूमिपूजन करेंगे। खरगोन के मोहनपुरा और सिरवेल ग्रिड का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री कमल पटेल साथ रहेंगे।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?