रणधीर परमार, छतरपुर। मंदिर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर ठुमके लगाने वाली युवती आरती साहू पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया में डांस का वीडियो वायरल हुआ था। हिंदू संगठन (बजरंग दल) ने कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। युवती पर धार्मिक भावना फैलाने का आरोप हिंदू संगठन ने लगाया है।

दरअसल, आरती साहू नाम की युवती ने जनराय टोरिया मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया था। हिन्दू संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यह बताया कि मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपलोड करना, सनातन धर्म के विरोध है।

इसे भी पढ़ेः कर्म ही पूजाः स्वास्थ्यकर्मी उफनते नदी को पार कर जान जोखिम में डाल गांवों में पहुंच लगा रहे कोरोना वैक्सीन

युवती ने मांगी थी माफी
युवती ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट करते हुए क्षमा मांगी थी। युवती का कहना था कि हमारा कहीं यह उद्देश्य नहीं था कि हम हिंदू धर्म या सनातन धर्म को बदनाम करें। हम वीडियो बनाते हैं क्योंकि इससे हमारा हमारे परिवार का भरण पोषण चलता है। युवती ने कहा कि इंस्टाग्राम पर हमारे 25 लाख फॉलओवर हैं और हमारे पिता बुजुर्ग एवं बीमार हैं। परिवार की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। इंस्टाग्राम से मेरे मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?