राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिन के दौरे से वापस लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी थकान को भुलाते हुए देश की धरती पर कदम रखते हुए सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान मोदी काम की प्रगति को देखते हुए काम में लगे इंजीनियरोंं और मजदूरों से बात की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के सेंट्रल विस्टा निरीक्षण की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए जमकर तारिफ की। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-इसी को कहते हैं गीता का कर्मयोग, कर्म शक्ति का प्रचंड प्रकटीकरण!
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 65 घंटों में दुनिया के अलग-अलग नेताओं, विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग बैठकें की व विमान में भी अधिकारियों के साथ 4 बैठकें की।
इसी को कहते हैं गीता का कर्मयोग, कर्म शक्ति का प्रचंड प्रकटीकरण!
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 65 घंटों में दुनिया के अलग-अलग नेताओं, विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग बैठकें की व विमान में भी अधिकारियों के साथ 4 बैठकें की। pic.twitter.com/zgOyUJC0GG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत पहुंचने के बाद भी एक क्षण विश्राम नहीं, फिर दो बैठकें और कल रात को हमने उन्हें सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करते हुए देखा, सच में यही हमारे लिए प्रेरणा है!
इसे भी पढ़ेः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये किसानों का नहीं कांग्रेस का भारत बंद, पूछा- दिग्विजय सिंह किस एंगल से किसान लगते हैं ?
यही कर्मयोग है!
अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा में लगातार बैठकें,15 घंटे से अधिक की लंबी यात्रा के तत्काल बाद भारत पहुंचते ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का सीधे में कार्य में जुट जाना और फिर सेंट्रल विस्टा का भ्रमण,सदैव कार्य को प्राथमिकता;यही हम सबको प्रेरणा देता है। pic.twitter.com/L2ZCgoQ6zF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, राजनीतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारी; हम सभी एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन के समय को भी बड़े उद्देश्य के लिए लगाते हुए वास्तव में देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक