सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं. इसी बीच भोपाल पहुंची महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की खूब तारीफ की है. उन्होंने सम्मान के लिए एमपी सरकार को धन्यवाद भी किया है.
इसे भी पढ़ेः फोटोग्राफर बने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कांग्रेस के प्रदर्शन में गाड़ी पर चढ़कर दिग्विजय सिंह की खींची फोटो
रानी रामपाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लड़कियों का सम्मान कैसे किया जाए, यह मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों को सीखना चाहिए. मध्यप्रदेश में सरकार लड़कियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे देश में एमपी ने उदाहरण स्थापित किया है.
इसे भी पढ़ेः भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को CM शिवराज कर रहे सम्मानित, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ChakDeMP
महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में हॉकी के लिए वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है. एमपी सरकार ने जिस तरह से स्पोर्ट्स में महिलाओं के प्रति खेलों में रुचि बढ़ाने और उन को आगे बढ़ाने में काफी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले हमें अन्य देशों की टीमों को देखकर लगता था कि हम इन से जीत पाएंगे कि नहीं, लेकिन अब खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. हमको हार नहीं माननी है और आखरी समय तक फाइट करनी है. हारना जीतना है तो लगा रहता है, लेकिन आपने जीतने के लिए कितनी मेहनत की है, यह महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक