कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधव नगर इलाके में स्थित वर्धमान ट्रेडर्स के घर और गोदाम पर जीएसटी की टीम का छापा पडा है. जीएसटी टीम को कुछ शिकायत मिली थी. जिसके बाद आज सुबह अचानक यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ेः शिवराज सरकार ने कमलनाथ के फैसले को बदला, स्व सहायता समूह करेगा पोषण आहार आहार संयंत्रों का संचालन, 38 लाख परिवार को मिलेगा फायदा

बताया जाता है कि वर्धमान ट्रेडर्स द्वारा टोरस बिंडल और मासिच की ट्रेडिंग की जाती है. छापामार दल में शामिल असिस्टेंड कमिश्नर जीएसटी राजेश धाकड ने बताया कि कागजातों की जांच की जा रही है, जो उनकी रुटीन प्रक्रिया है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टीम को छापामार कार्रवाई में कितनी गड़बड़ी मिली है.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान