राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पंजाब में जारी अंतकर्लह और उठापटक को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कहा कि अब राहुल गांधी के होते हुए हमें कुछ करने की जरुरत ही नहीं है.
इसे भी पढ़ेः पहले ग्राहक बनकर रेकी की फिर चोरी कर लिए 7 लाख रुपए के टायर, दो गिरफ्तार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब राहुल गांधी भैया कांग्रेस को डुबाने में लगे हैं, अच्छी बनी बनाई पंजाब की सरकार निपटा दी. उन्होंने कहा कि अच्छे खासे अमरिंदर बने हुए थे, सिद्धू के चक्कर में अमरिंदर को हटा दिया. और फिर सिद्धू भी भाग गए. अब राहुल गांधी के होते हुए हमें कुछ करने की जरुरत ही नहीं है.
इसे भी पढ़ेः सौतेली मां ने पैसों के लिए की थी 10 साल की मासूम की हत्या, PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गिरफ्तार
बता दें कि बीते महीनों से पंजाब की कांग्रेस सरकार में उठापटक जारी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद पंजाब की सियासत में अब कुछ भी हो रहा है. सत्ता परिवर्तन की तमाम उठापटक के बाद यहां कल नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो फिर पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी लग गई. पहले नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना फिर उनके बाद परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया.
इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक