प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। बीएनपी थाना पुलिस ने टायर चोरी करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए के टायर बरामद कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों ने पहले ग्राहक बनकर दुकान की रेकी की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया था।

टायर चोरी के दो आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंग ने 22 सितंबर की दरमियानी रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कृषि मंडी स्थित एक दुकान से लाखों के टायर चुरा लिए थे। आरोपियों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी।


दरअसल 22 सितंबर की दरमियानी रात कृषि मंडी स्थित एक दुकान से चोरों ने लाखों के टायर चुरा लिए थे। वारदात के बाद यह चोर ट्रैक्टर से टायर ले जाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: रेप मामले में फरार अभाविप का पूर्व महामंत्री गिरफ्तार

माली हालत ठीक नहीं होने के कारण की चोरी

सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी जितेंद्र नागर अपने ड्राइवर इमरान खान के साथ कुछ दिन पूर्व दुकान पर गया था। अपने डंपर के लिए टायर का रेट भी लिया था। आरोपी की माली हालत कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसके ड्राइवर और उसने टायर चोरी करने की प्लानिंग की। 22 सितम्बर की रात को वारदात को अंजाम देते हुए लाखों की कीमत के 25 टायर चुरा ले गए थे। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे टायर और ट्रैक्टर सहित 7 लाख का मश्रुका बरामद किया गया हैं। वारदात दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान