नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है. इधर कांग्रेस पर अब दिल्ली में उसके वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ही निशाना साधा है और कई सवाल उठाए हैं. कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गाांधी पर भी इशारों-इशारों में हमला बोला है. उन्होंने कहा कि करीबी लोग साथ छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस में अध्यक्ष तक नहीं है.

सिद्धू से आज भी फोन पर बात हुई है, मुद्दों को बैठकर हल किया जाएगा : सीएम चन्नी

 

जो नेता छोड़कर गए, उन्हें वापस जोड़ना चाहिए- सिब्बल

 

कपिल सिब्बल ने कहा कि जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए. सिब्बल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास फिलहाल कोई अध्यक्ष तक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द एक निर्वाचित अध्यक्ष की जरूरत है.

जिन्हें जिम्मेदारी दी गई, उन्हें पंजाब की समझ नहीं, स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण : मनीष तिवारी

 

पंजाब के हालात पर सिब्बल ने जताई चिंता, कहा- पाकिस्तान को होगा फायदा

कपिल सिब्बल ने पंजाब में जारी सियासी संकट को लेकर कहा कि इससे पाकिस्तान को फायदा होगा. सिब्बल ने कहा कि सीमावर्ती राज्य में अस्थिरता के हालात ठीक नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इससे ISI और पाकिस्तान को फायदा होगा. हम पंजाब और वहां चरमपंथ के इतिहास के बारे में जानते हैं.’

CM Channi Promises Waiver on Pending Electricity Bills

 

कपिल सिब्बल ने कहा कि हम पार्टी को खत्म होता हुआ नहीं देख सकते हैं. सिब्बल ने कहा, ‘हम (जी-23) वो लोग नहीं हैं, जो पार्टी छोड़कर कहीं और चले गए हों. ये विडंबना है कि जो उनके करीब थे, वे उन्हें छोड़कर चले गए और जिन्हें वे अपने करीब नहीं मानते हैं, वे आज भी साथ खड़े हैं.

Navjot Singh Sidhu’s Resignation; Netizens Want Netflix Show