चंडीगढ़। पंजाब में फिलहाल सियासी संकट गहरा गया है. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है. वहीं आज सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट मीटिंग की. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें सिद्धू से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी का हेड होता है.

 

सिद्धू से बात कर हल करेंगे मसले- चन्नी

सीएम चन्नी ने कहा कि सिद्धू के साथ बैठकर बात की जाएगी. सिद्धू द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है. सीएम ने कहा कि पंजाब में कोई माहौल बिगड़ा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने जो-जो मुद्दे उठाए, उसे हल किया जाएगा. सीएम चन्नी ने कहा कि परगट सिंह को सिद्धू से बातचीत करने के लिए भेजा था.

बड़ा एलान : 2KW तक का बकाया बिजली बिल माफ करेगी पंजाब सरकार

 

ऐसा कोई फैसला नहीं लूंगा, जिससे गलत संदेश जाए- चन्नी

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं भी लोगों से जुड़े मुद्दे से पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लूंगा, जिससे कि गलत संदेश जाए.

सिद्धू ने अपना वीडियो किया ट्वीट – ‘हक और सच की लड़ाई है, आखिरी दम तक लड़ूंगा’

 

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा एलान

 

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम चन्नी ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा एलान करते हुए 2 किलोवाट तक का बिजली बिल माफ कर दिया. इससे राज्य के 53 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा. वहीं 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा.

Navjot Singh Sidhu’s Resignation; Netizens Want Netflix Show

 

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. आज उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये हक और सच की लड़ाई है, जिसे मैं आखिरी दम तक लड़ूंगा. सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के एजेंडे की लड़ाई लड़ता रहूंगा और नैतिकता से कोई समझौता नहीं करूंगा.

 

मैं पंजाब के हर मसले का समाधान चाहता हूं- सिद्धू

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे आलाकमान को गुमराह नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है, मैं स्वार्थ के लिए नहीं लड़ रहा. मैं पंजाब के हर मसले का समाधान चाहता हूं और सिस्टम की गड़बड़ी आज भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. सिद्धू ने कहा कि वे पंजाब के बेहतरी चाहते हैं और उसके लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन दागी नेताओं और अफसरों को फिर से नहीं ला सकते.