रायपुर.राज्य में एक अनोखा प्रयोग करते हुए आज सभी 27 जिलों में युवाओं को एक दिन का कलेक्टर बनाया गया है,ये कलेक्टर शैडो कलेक्टर के तौर पर सभी जिलों में वहां के पदस्थ कलेक्टरों के साथ मिलकर कार्यप्रणाली को समझने की कोशिश करेंगे.शैडो कलेक्टर बनने के लिए भी परीक्षा भी कलेक्टर बनने जितनी ही कठिन थी,तीन चरणों मे हुइ इस परीक्षा में पांच लाख युवा में से 27 को चुना गया है.हालांकि असली परीक्षा अभी बाकी है, क्योंकि सभी शैडो कलेक्टरों को आज के पूरे दिन के काम का लेखा-जोखा रखना है और किसने कितना काम किया, इस पर एक प्रेजेंटेशन तैयार करना है,जिनमें से तीन सबसे अच्छे प्रेजेंटेशन को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
श्रीकृति दीवान को रायपुर का शैडो कलेक्टर बनाया गया है.श्रीकृति के दिन की शुरुआत कलेक्टर बंग्ले से हुइ,जहां पर कलेक्टर ओ.पी,चौधरी के साथ उसने नाश्ते के टेबल पर शेडो कलेक्टर के रुप में अपने कामकाज की शुूरुआत की. श्रीकृति ने जाना कि किस तरह एक कलेक्टर दिन की शुरुआत में पूरे दिन का शेड्यूल फाइनल करना होता है.एक-एक मिनट का समय कीमती होता है,और सुबह से ही फोन और काम का सिलसिला शुरु हो जाता है.कलेक्टर बंग्ले के बाद श्रीकृति कटोरा तालाब का निरीक्षण करने पहुंची,काफी देर तक कलेक्टर श्रीकृति को पुरा कामकाज समझाते रहे और श्रीकृति बड़े ध्यान से पूरी बात को समझने की कोशिश करती रहीं.
श्रीकृति खुद भी आइएएस बननी चाहती हैे,जिसके लिए वो तैयारी भी कर रही हैं और उनका कहना था- एेसा लग रहा है जैसे अपना भविष्य जी रही हूं.अब देखना दिलचस्प ये होगा कि इन शैडो कलेक्टरों में से किसका एक दिन का कामकाज सबसे बेहतर होता है,जिनको राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को सीएम डॉ रमन सिंह के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होगा.