डिलेश्वर देवांगन. बालोद. बालोद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया तो किसी फिल्म से कम नहीं है. 17 साल पहले जो मामला लाश की तरह जमीन में दफन हो गया था, अब उस मामले के साथ ही दफन लाश निकालने की कवायद जारी है. हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो लाश मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. ये पूरा मामला प्रेमिका (Girl Friend) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल शुक्रवार रात करकाभाट निवासी टीकम राम कोलियारा ने अपने घर वालों को एक ऐसी बात बताई जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था. टीकम ने अपने परिजनों को बताया कि फरवरी माह 2003 में उसने अपनी प्रेमिका (Girl Friend) को परेशान करने वाले छबेश्वर कुमार गोयल को मौत के घाट उतार दिया था, यह बात सुनकर सब चौक गए और टीकम को फटकार लगाने लगे. फिर भी वह अपनी बात पर अड़ा रहा. थोड़ी देर में परिजनों ने ग्रामीणों को इकट्ठा किया और पुलिस को जानकारी दी. उसी रात पुलिस टीकम को उठाकर थाने ले गई.
युवक ने किया चौकाने वाला खुलासा
पुलिस के पास युवक ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि 17 साल पहले उसकी प्रेमिका (वर्तमान में पत्नी) को उसका दोस्त छबेश्वर कुमार काफी परेशान करता था. जिसके चलते आवेश में आकर योजनाबद्ध तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया और छबेश्वर के घर मे फोन कर स्वयं छबेश्वर बनकर बता दिया कि वह काम करने के लिए दूसरी तरफ जा रहा है वह कभी घर वापस नहीं आएगा.
ऐसे उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार टीकम को जब उसकी प्रेमिका (वर्तमान में पत्नी) ने उसे बताया कि उसका दोस्त छबेश्वर प्रेमिका को काफी परेशान कर रहा है. जिसके बाद टीकम अपने दोस्त को नर्सरी की तरफ ले गया और कुछ खाने को दिया जिसमें बेहोशी की दवाई मिला दी थी जैसे ही छबेश्वर बेहोश हुआ तो टीकम ने रॉड से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर एक बोरी में भरकर उसे दफना भी दिया.
2 महीने से सताती थी आत्मा
मामले का खुलासा तब हुआ जब टीकम लगातार दो महीने से परेशान था उन्होंने बताया कि छबेश्वर की आत्मा उसे लगातार दो महीने से परेशान कर रही है, जिसके चलते उसने बैगा के पास कई बार जाकर समाधान मांगा लेकिन समाधान नहीं हो पाने से उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया.
आज दूसरे दिन होगी खुदाई
बता दें कि मामले के खुलासे के बाद टीकम अपने दोस्त के शव को जिस जगह दफन किया था उसी स्थान पर पुलिस को ले गए. जिसके बाद शनिवार को 5 घंटे तक लगातार शव की खोजबीन का सिलसिला जारी रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद आज फिर से राजस्व अमले वह पुलिस टीम की मौजूदगी में दफन शव की खोजबीन की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक