लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने डिप्‍टी सीएम केशव मौर्या और केंद्रीय राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी का हेलीकॉप्‍टर उतरने से पहले हेलीपैड पर कब्जा कर लिया है. इससे डिप्टी सीएम और मंत्री को सड़क मार्ग से जाना पड़ा. वहीं भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है कि केंद्रीय राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी से किसानों को रौंद दिया, जिससे तीन किसानों की मौत हो गई.

भाकियू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंद दिया, जिससे 3 किसानों की मौत हो गई. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत गाजीपुर से निकल रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें – कृषि कानून का विरोध : डिप्‍टी CM केशव मौर्य और केंद्रीय राज्‍यमंत्री अजय मिश्र के उतरने से पहले किसानों ने हेलीपैड पर किया कब्जा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.’

Read more – 22,842 Infections Logged; Kerala to Re-open Educational Institutions