चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की कड़ी आलोचना की. चन्नी ने कहा कि इस दर्दनाक और अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में सभी को निंदा करनी चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने परमात्मा के सामने अरदास की है कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार को अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति दें.

 

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी की घटना की निंदा

 

वहीं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे 4 किसानों के मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. इन किसानों की उस समय मौत हो गई, जब एक केंद्रीय मंत्री के बेटे के काफिले की एक कार शांतिपूर्वक ढंग से विरोध कर रहे किसानों पर चढ़ गई. उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मृतक किसानों के प्रति दुख व्यक्त किया. बता दें कि घटना में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर की भी मौत हुई है.

 

लखीमपुर खीरी हिंसा : केजरीवाल ने बताया अन्यायपूर्ण, दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

 

वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम लखीमपुर खीरी भेजी गई

 

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम लखीमपुर खीरी भेजी है, जिससे इस मामले से संबंधित उचित जानकारी जुटाई जा सके और पीड़ितों को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि किसान सड़क किनारे धरना दे रहे थे और केंद्रीय मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखा रहे थे. यह सिर्फ प्रतीकात्मक विरोध था, लेकिन मंत्री के बेटे के काफिले में एक कार प्रदर्शनकारियों के ऊपर से गुजर गई. इससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई.

 

पंजाब के प्रभारी विधायक जरनैल सिंह ने भी जताया घटना पर दुःख

 

वहीं पार्टी के पंजाब के प्रभारी विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जानलेवा हमले की खबर से मन दुखी है. सरकार दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई करे. नरेंद्र मोदी जी से अपील है कि देश को हर दिन होने वाले बेहिसाब नुकसान से बचाएं, काले खेती कानून तुरंत वापस लें

 

लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध : 4 अक्टूबर को देशभर में DM दफ्तरों के बाहर किसान देंगे धरना

 

इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और पंजाब राज्य के सह प्रभारी एवं विधायक राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर कहा कि महात्मा गांधी के देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ भाजपा नेता हैवानियत पर उतर आए हैं. लखीमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए किसानों को भाजपा मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी से रौंदा. हिंदुस्तान इन लोगों के जुल्म देख रहा है, कुछ भी भुलाया नहीं जाएगा.

लखीमपुर में आंदोलन कर रहे 5 किसानों की मौत, केंद्रीय मंत्री के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का लगा आरोप

 

घटना का आरोप केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है. वहीं अजय मिश्रा ने इस आरोप का खंडन किया कि उनके बेटे आशीष मिश्रा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना में शामिल थे, जिसमें किसानों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं और एक चालक को वहां विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट-पीटकर मार डाला.

Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM

 

मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पथराव किया, जिससे वाहन चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई.