लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 4 अक्टूबर यानी सोमवार को देशभर में डीएम दफ्तरों के बाहर किसान धरना देंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि लखीमपुर में आंदोलन कर रहे 6 किसानों की मौत को लेकर देशभर के किसान जिला अधिकारी कार्यलय के सामने धरना देंगे.

बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया. किसान बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान दो कार ने किसानों को रौंदते हुए निकल गई. जिससे 6 किसानों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों किसान घायल बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर किसानों के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप किसान लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर : 6 किसानों की मौत की पुष्टि, प्रदेशभर में आक्रोशित किसान उतरे सड़क पर, राजधानी में भी प्रदर्शन जारी