शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज खंडवा लोकसभा सीट, कल रेगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट का नामांकन भरा जाएगा.
इसे भी पढ़ेः सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- शक्तिशाली भारत का संकल्प हुआ पूरा, युवाओं के हौसलों को नए पंख लगे
दरअसल, उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जहां चुनाव प्रबंधन प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर कन्या पूजन करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मंडल में सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक
जारी चुनावी कैलेंडर के मुताबिक विजयदशमी के मौके पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता घर-घर पार्टी का ध्वज लगाएंगे और विजय संकल्प लेगें. वहीं सभी विधानसभाओं में 7-7 चुनावी सभाएं भी होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शर्मा एक दिन में तीन से चार सभाएं करेंगे.
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में15 अक्टूबर तक के कार्यक्रम तय किए हैं. आज और कल सभी प्रत्याशी नामांकन करेंगे. आज खण्डवा के नामांकन में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. कल पृथ्वीपुर फिर रेगांव सीएम और वीडी शर्मा जाएंगे. हालांकि सीएम शिवराज सिंह जोबट नहीं जाएंगे. यहां वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन होगा.
उपचुनाव वाली विधानसभा में होंगे कार्यक्रम
बैठक में फैसला लिया गया कि उपचुनाव वाली विधानसभा में कई कार्यक्रम होंगे. जिसमें 9 और 13 को बीजेपी के कार्यकर्ता नवरात्रि के अवसर पर कन्यापूजन का कार्यक्रम घर घर जा कर करेंगे. 10 अक्टूबर तक सभी मण्डल कार्यालय के शुभारंम्भ किए जाएंगे.
10 से 14 अक्टूबर के बीच मंडल सम्मेलन जहां बाकी रह गए हैं. बूथ संम्मेलन, ग्राम और केंद्र के सम्मेलन होंगे. 15 अक्टूबर को विजय दशमी पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बीजेपी के ध्वज को सभी घर घर जा कर लगाएंगे और विजय संकल्प लेंगे. 11 विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के घर पर ध्वज पूजन होगा.
कहां कितनी सभाएं होगी
चुनाव प्रबंध समिति की बैठक रोज होगी. सीएम एक दिन में हर विधानसभा में कम से कम 7 सभा करेंगें. एक दिन में 3 से 4 सभा होगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की सभाएं भी आयोजित होंगी. राज्य में केंद्र के नेता और राज्य के अन्य नेताओं के कार्य्रकम तय किये जा रहे हैं. खण्डवा में 8 टोटल विधानसभा है, इसके अलावा बाकी 3 विधानसभा जहां उपचुनाव है. सभी 11 विधानसभा में 7 से 8 सभा होगी.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: हमीदिया हॉस्पिटल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुंची
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक