कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिला पंचायत कार्यालय में फर्जी मार्कशीट के जरिये नौकरी हासिल करने वालों पर कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाटीपुर थाना पुलिस ने इस मामले में 9 लोगो के खिलाफ 420 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मुरार क्षेत्र में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पंजाब सिंह गुर्जर ने आरटीआई के जरिये जानकारी निकाली थी। जिसमें साल 2012 में जिला पंचायत कार्यालय में 9 लोगों ने फर्जी 10th, 12th और D.ed की मार्कशीट के माध्यम से सरकारी नॉकरी हासिल की थी। मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
इसे भी पढ़ेः टिकट नहीं मिलने पर छलका अरुण यादव का दर्द, कहा- हर बार फसल मैं उगाता हूं, काट कोई और ले जाता है
न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी, अनीस कुमार, बलवंत सिंह, राजेन्द्र, सुनील, राजेश, अनूप, लता, मिथलेश और मीरा यादव के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 420,467,468,471,34 में थाटीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ेः MP में इस साल रिकॉर्ड एडमिशनः 6 लाख छात्रों ने कॉलेजों में लिया प्रवेश, इसमें 75 फीसदी सरकारी महाविद्यालयों में
पुलिस अब फर्जी मार्कशीट के तथ्य भी खंगाल रही है। आखिर इस नेक्सस की जड़े कितनी गहरी है। संभवनाएं जताई जा रही है कि आगे जांच में इस मामले में और भी FIR दर्ज हो सकती है।
इसे भी पढ़ेः MP में कोयला संकटः सिर्फ 3 से 4 दिन का बचा है कोयला, त्यौहारी सीजन में बढ़ सकती है बिजली समस्या
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक