रायुपर. शिक्षाकर्मियों का आंदोलन अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि अब लिपिकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है. अब लिपिक वर्ग भी अपना वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी में है. लिपिकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 12 जनवरी को एक दिवसीय संकेतिक प्रदर्शन किये जाने की घोषणा की है.लिपिकों के इस आंदोलन को मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया है. इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सरकार से उनके पदनाम को बदलने की मांग की है.
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगो को लेकर पहले भी कई बार सरकार को अवगत कराया है. लेकिन उसके बाद भी उनके वेतन बढ़ाये जाने की मांग को सरकार की ओर से पूरा नहीं किया गया है. साथ ही सहायक ग्रेड—1 और सहायक ग्रेड—2 का पदनाम बदलकर सहायक अनुभाग अधिकारी किये जाने की मांग भी की थी. पदनाम बदलने से सरकार के ऊपर किसी तरह का वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा उसके बाद भी सरकार की ओर से पदनाम नहीं बदला गया है. जिसके चलते अब इन मांगो को लेकर आगामी 12 जनवरी को सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा.