सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर जमकर सियासत शुरु हो गई है. सियासी दिग्गज मैदान संभाल चुके हैं. इसी बीच खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के मना कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को एक बार फिर बीजेपी ने ऑफर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः MP का संग्राम : यहां बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुश्किलें, दो जगह की हैं मतदाता, जानिये क्या कहता है कानून और क्या हो सकता है?

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अरुण यादव के साथ कांग्रेस में लगातार अन्याय हो रहा है, इसलिए उन्हें अब अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी में आए, उनका राजनीतिक भविष्य अच्छा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अरुण यादव की सारी तैयारी हो गई थी, उनका टिकट काटकर दूसरे को टिकट दिया गया. उनके साथ अन्याय हुआ है.

इसे भी पढ़ें ः कैलाश विजयवर्गीय बने अरुण यादव के हमदर्द, कहा- कांग्रेस की यही रीत, यहां फसल कोई बोता है, काटता कोई और है, ले कोई और जाता है

दरअसल, बुराहानपुर में आयोजित एक सभा में अरुण यादव का बड़ा बयान सामने आया. अरुण यादव ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, पार्टी उन्हें हर बार जो निर्देश देती है वह उसका पालन करते हैं. हर बार फसल मैं उगाता हूं, लेकिन उस फसल को काटकर कोई और ले जाता है. 2018 में भी ऐसा ही हुआ था. 2018 में फसल मैंने उगाई, पार्टी आलाकमान ने कहा किसी और के दे दों तो मैंने अपनी फसल दे दी. क्योंकि फसल हम फिर उगा लेंगे.”

इसे भी पढ़ें ः टिकट नहीं मिलने पर छलका अरुण यादव का दर्द, कहा- हर बार फसल मैं उगाता हूं, काट कोई और ले जाता है

मध्यप्रदेश में बिजली क्राइसिस को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में पर्याप्त कोयला है, कोयले की कमी नहीं है. उन्होंने कमलनाथ के खंडवा दौरे पर तंज कसते हुए कि वे 1 घंटे के लिए खंडवा जा रहे हैं, उनका स्वागत है.

आवेदनों में कोरोना का मुआवजा अटकने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग रह गए हैं सब को मुआवजा दिया जाएगा, इसको लेकर आज निर्देश जारी किए जाएंगे. बता दें, भोपाल में दूसरी लहर में कोरोना से 971 मौत हुई थी. 400 से ज्यादा मृतक के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है. कोरोना में मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए देने की योजना है.

इसे भी पढ़ें ः चोरी करने घर में घुसे बदमाशों ने IAS को चिट्ठी लिखकर दी नसीहत, कहा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था