दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 चाकू और 8 कटार समेत 67 धारदार हथियार जब्त किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से लाकर शहर में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जब्त हथियार की कुल कीमत 43 हजार रुपए है।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा बाजार क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से हथियार खरीद कर यहां सप्लाई कर रहे हैं।
पुलिस ने पीपल वाली गली में मुखबिर के बताए इनपुट पर राजस्थान के नागौर से आकर बड़ा बाजार बिहारी जी मंदिर के पास रहने वाले यथार्थ नामदेव को एक काले बैक के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास से 8 स्टील की कटार म्यान लगी हुई। 8 स्टील की खुकरी लंबे स्टील की बटन दार चाकू, 32 स्टील के बटन दार धारदार चाकू सहित 57 नग धारदार हथियार मिले।
इसे भी पढ़ेः सबसे बड़ी कार्रवाईः MP में 400 किलो गांजा जब्त, पिकअप में नारियल के नीचे छिपाकर ले जा रहा था आरोपी
ऑनलाइन खरीद कर शहर में खपाने की थी योजना
इसके साथ ही सफेद रंग की बोरी लिए सिंघाई जैन मंदिर चकरा घाट वार्ड में रहने वाले ऋतिक सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास मिली बोरी में 10 स्टील की तलवार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए हथियारों को उन्होंने ऑनलाइन खरीद कर शहर में बिक्री के लिए मंगवाया है। दशहरा मे खपाने की अशंका थी। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में गाने शूट करने पर बवालः महिला ने मांगी माफी, सोशल मीडिया से डिलीट किया वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक