मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhaskar सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अपना पक्ष दमदारी से रखती हैं. जिससे कई बार उनको ट्रोल भी किया जाता है. वहीं, अब एक शख्स ने उनकी फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करके उनकी छवि खराब करने कि कोशिश की है. जिसे लेकर Swara Bhaskar ने दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में FIR दर्ज कराया है.
बता दें कि ट्विटर और यूट्यूब पर सक्रिय रहने वाले एक शख्स के खिलाफ Swara Bhaskar ने थाने में FIR दर्ज कराया है. पुलिस ने IT एक्ट और एक अन्य धारा के तहत FIR दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. हाल ही में Swara Bhaskar ने इस बारे में ट्वीट किया था.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : पहले वीक में शो से बाहर होने के बाद Sahil Shroff ने किया खुलासा, कही ये बात …
And this my friends is cyber sexual harassment.. Let’s talk about the challenges women face when participating in the public sphere shall we? 😬😬💁🏾♀️💁🏾♀️
Dear @TwitterIndia @Twitter let’s talk about how to make your platform a safer user experience for women.. pic.twitter.com/NxPSfBRuOD— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 1, 2021
साइबर यौन उत्पीड़न का शिकार
एक्ट्रेस Swara Bhaskar ने हाल ही में इस शख्स द्वारा चलाए जा रहे हैश टैग्स और ट्वीट्स को शेयर करते हुए लिखा ‘और मेरे दोस्त यह साइबर यौन उत्पीड़न है. आइए बात करते हैं उन चुनौतियों के बारे में जिनका सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं को सामना करना पड़ता है? प्रिय ट्विटर आइए बात करते हैं कि किस तरह आपके प्लेटफॉर्म को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित अनुभव बनाया जाए.’
इसे भी पढ़ें – HBday Amitabh Bachchan : फोटो शेयर कर गुजरते उम्र को खास अंदाज में किया पेश, इस फिल्म से हुई थी शुरुआत …
इन धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR
मीडिया के मुताबिक, ‘IPC की धारा 354D, 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला का अपमान करने का इरादा) और IT एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने की सजा) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.’
Swara ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
बता दें कि हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में Swara Bhaskar ने दावा किया था कि इंटरनेट पर अगर कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी सबसे ज्यादा नफरत का शिकार होती है तो ये वो खुद हैं. उन्होंने अपने खिलाफ नफरत फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रोलिंग पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा, ‘ट्रोलर्स चाहते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर डर कर रहूं.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक