मुंबई. ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब आर्यन के जमानत की अर्जी पर सेशंन कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई और आर्यन और एनसीबी के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को दोपहर 2:45 बजे करने का फैसला किया है.
इसका सीधा मतलब यही है कि आर्यन खान को कम से कम अभी 3 दिन और आर्थर रोड जेल में गुजारना होगा. आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट ने भी जमानत के लिए अर्जी दे दी है. अरबाज के वकील ने तत्काल सुनवाई की अपील की है. आर्यन के वकील सतीश मान शिंदे ने बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई की मांग किया है.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : पहले वीक में शो से बाहर होने के बाद Sahil Shroff ने किया खुलासा, कही ये बात …
NCB ने रिप्लाई फाइल करने के लिए एक हफ़्ते का कम से कम समय मांगा है. NCB ने कहा कि ‘ इस पार्टी से हमने 20 लोगों को अरेस्ट किया है. अभी जांच जारी है रिप्लाई फाइल करने में वक्त लगेगा.’
एनसीबी के तर्क पर अडिशनल सेशन जज ने NCB को निर्देश किया है कि वह 2 दिन के भीतर अपना जवाब तैयार करें. अब 13 अक्टूबर की सुनवाई में आर्यन की जमानत के मामले में NCB को अपना जवाब दाखिल करना होगा.
इसे भी पढ़ें – HBday Amitabh Bachchan : फोटो शेयर कर गुजरते उम्र को खास अंदाज में किया पेश, इस फिल्म से हुई थी शुरुआत …
इससे पहले आर्यन खान की जमानत अर्जी को अडिशनल मैटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब अगर सेशंस कोर्ट में भी आर्यन को जमानत नहीं मिलती है तो शाहरुख के वकीलों को हाई कोर्ट का रुख करना होगा. सेशंस कोर्ट में आर्यन की जमानत पर जज वीवी पाटिल सुनवाई कर रहे हैं.
बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने आर्यन के साथ ही 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिनके पास से ड्रग्स बरामद किए गए थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक