शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंडिगो इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. यहां पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेः DEO ऑफिस के जॉइंट डायरेक्टर पर लोकायुक्त का शिकंजा, 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

दरअसल, बीते दिनों राजधानी के य़ुवक से गिरोह ने 46 हजार रुपए की ठगी की थी. जिसका शिकायत युवक ने पुलिस से की थी. जिसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेः MP में लव जिहादः युवक पहचान छुपाकर दलित नाबालिग का एक साल से कर रहा शोषण, फिर इस तरह खुला राज से पर्दा

पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के साकेत नगर में कॉल सेंटर का संचालन करते थे. जहां वे बेरोजगार युवकों को निशाना बनाते थे और उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने हजारों-लाखों ठग लेते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो