कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां लोक शिक्षण संचालनालय ऑफिस के जॉइंट डायरेक्टर को लोकायुक्त ने छापा मार कार्रवाई करते हुए रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेः शराब की खपत बढ़ाने के लिए आयोजित बैठक रद्द, विवाद बढ़ने के बाद लिया गया फैसला

दऱअसल,  लोक शिक्षण संचालनालय के जॉइंट डायरेक्टर ने चोरी का मामला खत्म करने के लिए एक चौकीदार से 21 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. मामले में जॉइंट डायरेक्टर समेत 5 लोगों ने चौकीदार से रिश्वत की मांगी थी. जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

विभाग ने ही करवाई थी चोरी

दरअसल, मामला 1 माह पहले का है. जहां  लोक शिक्षण संचालनालय विभाग ने चपरासी के पद पर तैनात अनीशा बेगम को पहले तो शातिराना ढंग से फंसाया और फिर उसी मामले को खत्म करने से के लिए अनीशा बेगम से विभाग ने 21 हजार की रिश्वत मांगी. पीड़िता अनिशा बेगम का कहना है कि लोक शिक्षण संचालनालय में ज्वाइन डायरेक्टर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर 3 कंप्यूटरों की पहले तो चोरी कराई. फिर उस चोरी के मामले में वहां की चौकीदार और चपरासी अनीशा बेगम को फंसा कर उससे मामला खत्म करने के लिए 21 हजार की रिश्वत मांगने लगे.

इसे भी पढ़ेः खंडवा में गरजे ‘नाथ’ : CM शिवराज को मुंबई में एक्टिंग करने की दी नसीहत, बोले- VD शर्मा जब निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था तब मैं सांसद था

चपरासी और चौकीदार दोनों का काम ले रहा था विभाग

पीड़ित अनीशा बेगम का कहना है कि विभाग उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. चौकीदार के पद पर तैनात अनीशा बेगम से विभाग रात में चौकीदारी भी करवा रहा था. अनीशा बेगम नौकरी के दबाव में किसी तरह दोनों ड्यूटी निभा रही थी, लेकिन इस बीच विभाग ने उसे चोरी के मामले में फंसाने का षड़यंत्र रच डाला.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो