राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची से उपजे सियासी विवाद का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। चुनावी समर में इस मामले को बीजेपी के हाथ का हथियार बनते देख आखिरकार कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। अब राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा भी स्टार प्रचारक रहेंगे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति भी।

कांग्रेस ने जो बीच का रास्ता निकाला है उसके मुताबिक स्टार प्रचारकों की जो पहली सूची जारी की गई थी उसे अब अपडेट नहीं कराई जाएगी बल्कि दूसरी सूची भी आयोग को भेजी जाएगी। पहली सूची में एनपी प्रजापति स्टार प्रचारक बने रहेंगे। वहीं दूसरी सूची के तहत तन्खा भी स्टार प्रचारक रहेंगे।

इसे भी पढ़ें ः खंडवा में गरजे ‘नाथ’ : CM शिवराज को मुंबई में एक्टिंग करने की दी नसीहत, बोले- VD शर्मा जब निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था तब मैं सांसद था

कांग्रेस एक सूची को विधानसभा तो दूसरी सूची को लोकसभा के नाम पर आयोग में पेश करेगी। विधानसभा और लोकसभा सीटस के हिसाब से स्टार प्रचारकों की अलग-अलग सूची का प्रावधान है।

आपको बता दें कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का नाम हटाकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा का नाम शामिल कर दिया था। सूची जारी करते ही सियासी बवान मच गया। बीजेपी इस मामले में कांग्रेस पर लगातार तीखा हमला करते हुए इसे दलित के अपमान से जोड़ दी थी।

इसे भी पढ़ें ः MP में लव जिहादः युवक पहचान छुपाकर दलित नाबालिग का एक साल से कर रहा शोषण, फिर इस तरह खुला राज से पर्दा