रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत दो दिनी प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 14 और 15 जनवरी को वे रायपुर में रहेंगे. संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक 14 जनवरी शाम तक मोहन भागवत रायपुर पहुंचेंगे. पंडरी स्थित जागृति मंडल में 14 जनवरी को विश्राम करेंगे. जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को ही सरसंघचालक मोहन भागवत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. 15 जनवरी को वे शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि पूरे दो साल के बाद छत्तीसगढ़ में संघ अपनी बड़ी गतिविधि करने जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शिरकत करेंगे. वे दो दिन 14 व 15 जनवरी को राजधानी प्रवास पर रहेंगे. संघ के प्रचार विभाग की पुष्टि के अनुसार संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का अधिकृत प्रवास दो साल बाद हो रहा है. इसके पूर्व वे विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. जहां उन्होंने इनडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोहन भागवत सामाजिक समरसता के तहत आयोजित साइंस कॉलेज मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसमें अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, स्वयंसेवकों सहित आम जनता भी शिरकत कर सकेगी.