
रायगढ़। जूटमिल पुलिस चौकी अंतर्गत मिट्ठूमुड़ा राजीव गांधी नगर में आज अचानक एक वाहन में आग लग गई, जिसमें आसपास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ली. सारी गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी, जिसके बाद इस घटना की जानकारी तत्काल जूटमिल चौकी और दमकल विभाग को दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी पहले एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई. उसमें पेंट रखे हुए थे. आग इतनी भयंकर हो गई कि आसपास की गाड़ियां, 2 दुकान और एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास धुएं का गुबार छा गया. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
इस पूरी घटना की जानकारी तत्काल जूट मिल चौकी को दी गई, जिसके बाद जूटमिल पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास की स्थानीय लोगों की मदद से घरों और दुकानों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. वरना कोई अप्रिय स्थिति हो सकती थी. कई लोगों की जान जा सकती थी.
वहां आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया गया, जिससे कोई अनहोनी घटना घटित होने से बच गया. घंटों मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और साथ ही अब गाड़ियों में आग लगने का कारण जानने के लिए पूछताछ जारी है.
फिलहाल अभी आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस आग के कारण पास खड़ी एक बोलेरो भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. साथ ही साथ दो दुकान और एक मकान भी काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अगर समय रहते पुलिस, दमकल विभाग और लोग मदद नहीं करते तो निश्चित तौर पर एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक