सदफ हामिद, भोपाल। मतदान के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हो रही है। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी बैठक में शामिल हैं। बैठक में कल होने वाले मतदान को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में घर-घर संपर्क की समीक्षा होगी। बूथ मैनेजमेंट पर बात होगी। मुख्यमंत्री मार्गदर्शन करेंगे, मतदान की तैयारी पर बात होगी। बीजेपी की कोशिश है की मतदान से पहले घर-घर संपर्क हो।
भूपेन्द्र सिंह ने सांसद गणेश सिंह और मत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कहा कि एफआईआर किस मामले में हुई है उसकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही कप्तान सिंह सोलंकी के पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के बयान पर उन्होंने कहा कि कप्तान सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने अच्छा सुझाव दिया है। सरकार कप्तान के सुझाव पर विचार करेगी।
मध्यप्रदेश में खाद के संकट पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार सब्सिडी के दाम पर यूरिया दे रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। उन्होंने भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वैक्सीन और मास्क बहुत जरूरी है। लोग मास्क का ध्यान रखें, त्योहारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त जरूरत है।