मुंबई. अभिनेता कुणाल खेमू ने पुलिस थ्रिलर ‘अभय’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. कुणाल इस सीरीज में जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे. जो केस सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Flipkart Big Diwali Sale : इन चिजों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स …
इस बारे में बात करते हुए कुणाल खेमू ने कहा कि मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित और आभारी हूं, जो इतनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी बन गई है. सीजन में आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी पहले से ही इसका हिस्सा थे, सीजन 3 में भी अपने सफल चरित्र चित्रण के साथ लौटेंगे.
इसे भी पढें – T20 वर्ल्ड कप: WI और BNG के बीच अहम मुकाबला, अपनी साख बचाने मैदान पर उतरेंगी दोनों ही टीमें …
पहले दो सीजन का निर्देशन करने वाले केन घोष इस सफल फ्रैंचाइजी के तीसरे सीजन का भी निर्देशन कर रहे हैं. वहीं, निर्देशक केन घोष ने कहा कि यह उन सभी दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए है जो हमसे पूछते थे कि हमने ‘अभय 3’ की शूटिंग कब शुरू करेंगे? इसलिए हमने आधिकारिक तौर पर घोषणा करके बता दिया है कि हमने शूटिंग शुरू कर दी है. नए जोड़ होंगे हालांकि विवरण को गुप्त रखा गया है. ‘अभय 3’ का प्रीमियर जी5 पर होगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक