नई दिल्ली। भारत के उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए ऐसे कई सारे वीडियोज़ और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. जो बहुत ही जल्द वायरल हो जाते हैं. लोगों को उनकी वीडियो और पोस्ट देखने में काफी इंटरेस्ट भी आता है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक कपल फेस मास्क (Face Mask) से बना आउटफिट पहने सड़क पर जाते हुए नजर आ रहा है. कपल की ये फेस मास्क वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
Viral Video : ‘बचपन का प्यार’ वाले सहदेव ने गाया स्वेग में गाना, वीडियो हो रहा वायरल … #BachpanKaPyar #chhattisgarhiya #ChhattisgarhNews #lalluramnews #viralvideo #trendingvideos #NewsUpdate https://t.co/pXbmZlAhDR
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021http://मास्क
हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जब आपकी पत्नी एक फैशन डिजाइनर हो और आप सभी बेकार मास्क का फिर से इस्तेमाल करना चाहें. इस तस्वीर में खास बात ये है कि कपल फेस मास्क से बना आउटफिट पहना है. शख्स ने कोट-पैंट की तरह मास्क का यूज किया है, जबकि साथ में खड़ी महिला ने लॉन्ग वन पीस ड्रेस पहना है. साथ ही महिला ने अपने हाथ में मास्क से बना बैग भी लिया हुआ है.
जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट ने मास्क और सैनिटाइजर का किया वितरण, चलाया जागरूकता अभियान
Fire-Boltt ने लॉंच की Invincible Smartwatch, जानिए इसकी खासियत… https://t.co/ximxiIxrim
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021