भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट और एक लोकसभा सीट (खंडवा) के लिए आज उप चुनाव हो रहा है. इस उप चुनाव को 2023 के विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

मध्यप्रदेश में 26 लाख 48 हजार मतदाता प्रत्याशियों का फैसला करेंगे. 26 हजार 800 अधिकारी-कर्मचारी मतदान कराएंगे. 3944 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. 53 कंपनियों की सुरक्षा के साए में मतदान होगा. 53 कम्पनियां और 16 हज़ार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात हैं.

खंडवा के मतदान क्रमांक 149 पर राजू गोस्वामी ने पहला वोट डाला. खंडवा शहर में मतदान धीरे गति से जारी है. 149 मतदान केंद्र में पहला वोट डालते समय EVM चालू नहीं हुई. EVM में खराबी आ गई. 10 मिनिट बाद वोटिंग मशीन चालू हुई. राजू गोस्वामी ने पहला वोट डाला.

149 मतदान केंद्र में मतदाताओं परेशानी को हो रही है. डॉ मनीषा सिंह के परिवार को वोट के लिए इंतजार करना पड़ा. सूची से नाम एबसेंट बताया जा रहा था. बाद में मिला वोट डालने का मौका मिला.

इस दौरान मतदान केंद्रों में अलग रंग देखे को मिला. कोविड लाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स अनिवार्य किया गया है. टेम्प्रेचर के साथ प्लस भी चेक किए जा रहे हैं. अधिक तापमान तो पीपीपी किट की भी व्यवस्था की गई है.

मतदाताओं के लिए ग्रीन कारपेट बिछाया गया. पार्टी-फंग्शन की तरह मतदान केंद्र लग रहे हैं. बैलून्स से सजाए गए, रेस्ट के लिए कुर्सियां भी मौजूद हैं.

बता दें कि देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज को उपचुनाव हो रहें हैं. इनमें बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश की तीन, तेलंगाना की एक, आंध्र प्रदेश की एक, कर्नाटक में दो, मराहाष्ट्र में एक, प. बंगाल में चार, असम की पांच, मेघालय में तीन, नागालैंड में एक, मिजोरम में एक, राजस्थान में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. लोकसभा के लिए दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.