सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगाया. कोहली ने शतक ही नहीं लगाया बल्कि टीम के स्कोर को भी 300 के पार पहुंचाया. कोहली ने अकेले ही 153 रन की पारी खेली जो बहुत खास था.
कोहली का शानदार शतक
विराट कोहली ने सेंचुरियन में शानदार 153 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में कोहली ने 15 चौके लगाए. विराट कोहली का टेस्ट करियर में ये 21वां शतक है. तो वहीं साल 2018 का पहला शतक. कोहली ने अपनी शतकीय पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
21 साल बाद कप्तान का कारनामा
21 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर शतक जमाया है. 21 साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर शतक लगाया था. उसके बाद ना तो कप्तान धोनी और ना ही राहुल द्रविड़ ये कारनामा कर सके हैं.
पहली पारी में टीम इंडिया
विराट कोहली की शतक के बदौलत ही भारतीय टीम पहली पारी में 300 के पार स्कोर बनाने में कामयाब रही है. विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज 50 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सका. कोहली को छोड़ टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. कोहली के 153 और मुरली विजय के 46 रन के बाद आर अश्विन ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर सिमटी.