रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके रहीं. वहीं समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर मंच से ही तंज कसा. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी करारा जवाब दिया है.
इस दौरान धरमलाल कौशिक ने राज्योत्सव समारोह के मंच से पीएम मोदी के कोरोना काल में किए गए कार्यों का धरमलाल कौशिक ने बखान किया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. जहां भी वे हैं, वहां सबको आशीर्वाद दे रहे हैं. कौशिक ने कहा कि एक तरफ बिसाहू लाल महंत का सम्मान हो रहा है, दूसरी तरफ चरणदास का तिरस्कार हो रहा है. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हमेशा बैठते थे, लेकिन यह परंपरा टूट गई है, आज विधानसभा अध्यक्ष नहीं दिखे.
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने मंच से धरमलाल कौशिक के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने 21 साल हो गए हैं. 3 दिन तक नृत्य महोत्सव हुआ. वहीं उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि परंपरा नहीं टूटी है. 5 दिन का कार्यक्रम है. एक दिन विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि थे. किसी को छोड़ने की नहीं, जोड़ने की बात है. सबको सम्मानित करने की बात है.
सीएम भूपेश बघेल ने कौशिक को करारा जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बन गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को लगता ही नहीं था कि छत्तीसगढ़ बन गया. आप लोग राजगीत नहीं बना पाए थे. राजगछचा भी हमने बनाया. आम जनता की आय की वृद्धि का काम किया. आप लोगों के समय 5 किलो मीटर के बाद नक्सल इलाका था. आज सुकमा में समाप्ति होने पर है.
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन काल में आदिवासी संस्कृति को पीछे धकेलने का काम हो रहा था, हमने उसे आगे बढ़ाया और फैलाया. कला संस्कृति के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी विधा के लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती को लोक साहित्य और युवा महोत्सव का आयोजन होगा. छत्तीसगढ़ी के तमाम साहित्य की रचना को मौका मिलेगा
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें