![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बाराबंकी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाईक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाईक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बाईक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई.
हादसा मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के लगभग थाना लोनीकटरा क्षेत्र के छबील गांव के पास हाईवे पर हुआ. जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाईक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जनपद लखनऊ थाना गोसांईगंज के ग्राम करौड़ा निवासी बृजमावती पत्नी कृष्ण (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्ण (60) को सीएचसी त्रिवेदीगंज इलाज के लिए लाया गया. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.