रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले धनतेरस के दिन बाजार गुलजार रहे. शहर से गांव तक कारोबार चमकता दिखा. दुकानदार और खरीदार दोनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. कोरोना काल के बाद बाजार ठप पड़े थे, लेकिन सरकार की योजनाएं औऱ किसानों के खाते में दिए पैसे बाजार में नजर आए. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने त्योहार से पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खातों में 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे, जिससे आज बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. पुरानी रौनक बाजार में लौटती दिखी.

त्योहार से पहले तोहफा: 1438 विधवा हितग्राहियों को दिवाली के पहले मिलेगी 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि…

भूपेश बघेल सरकार गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गरीबों और किसानों को करोड़ों रुपये दी है, जिससे दिवाली का बाजार गुलजार नजर आया. सराफा बाजार, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर, कपड़ा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी-हैवी व्हीकल्स समेत सभी सेक्टरों ने करोड़ों का कारोबार किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 2100 से 2200 करोड़ का कारोबार धनतेरस के दिन हुआ है.

छत्तीसगढ़: राज्योत्सव के मौके पर किसानों को 1500 करोड़ रूपए की सौगात

छत्तीसगढ़ में इस धनतेरस कई तरह की तस्वारें देखने को मिली. गांव के लोग भी बाइक औऱ कार खरीदते नजर आए, जो सरकार दिए पैसे से देखने को मिला. सरकार ने गरीबों के जेब में पैसा डाला है, जिससे आज बाजार गुलजार नजर आए. लोग दिल खोल के खरीदारी करते दिखे.  राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लेकर अन्य योजनाओं आज खुशियां में तब्दील होती दिखी. ऑटो मोबाइल सेक्टर उछाल पर रहा.

खरीदारी के सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त धनतेरस पर प्रदेश में जमकर कारोबार हुआ. खासकर रियल एस्टेट, सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और कपड़ा बाजार में काफी रौनक देखने को मिला. सप्ताहभर पहले से बाजार सजकर तैयार रहे. लोगों ने धनतेरस के दिन का जमकर खरीदारी की. इस बार लोगों के रुझान को देखते हुए धनतेरस पर प्रदेश में करीब 2100 से 2200 करोड़ का कारोबार हुआ है.

धनतेरस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.  शहर के सराफा बाजार सदर, मालवीय रोड, एमजी रोड, कपड़ा बाजार पंडरी, और गोल बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा.  चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

खेल प्रमियों को CM का तोहफा: बिलासपुर और रायपुर को 42.14 करोड़ की नई खेल सुविधाओं की सौगात देंगे CM बघेल, जानिए कितने अकादमी का होगा शुभारंभ

रायपुर सराफा एशोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 2 साल बाद सभी को व्यापार करने का अवसर मिला है. सभी सराफा व्यापारियों में उत्साह का माहौल है. इस बार ग्राहकों ने अपेक्षाओं से ज्यादा खरीदारी की है. पिछले कुछ सालों से कोरोना की मार से व्यापार ठप पढ़ गया था, लेकिन अब पुरानी रौनक लौट आई है.

वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर का कहना है कि जमकर बिक्री हो रही है. इस बार ग्राहको प्री-बुकिंग ज्यादा आई है. सभी के लिए सुनहरा मौका है. ग्राहकों के लिए तरह-तरह आकर्षक ऑफर भी रखें गए हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर उछाल आई है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

विभिन्न सेक्टरों में कारोबारी उम्मीदें

  • सेक्टर अनुमानित कारोबार
  • रियल एस्टेट 380-460 करोड़
  • सराफा 240-260 करोड़
  • ऑटोमोबाइल्स 200-256 करोड़
  • मशीनरी-हैवी व्हीकल्स 80-100 करोड़
  • इलेक्ट्रॉनिक्स 90-120 करोड़
  • लाइफ स्टाइल 40-60 करोड़
  • होम अल्पलायसेंस 80 से 100 करोड़
  • रिटेल मार्केट 30-50 करोड़
  • सेक्टर अनुमानित कारोबार
  • लग्जरी सेवाएं 80-100 करोड़
  • गारमेंट्स 50-70 करोड़
  • बर्तन 9-11 करोड़
  • अन्य बाजार 30-50 करोड़

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें