शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव (by-election) में भाजपा से मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने भीतरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए असदुद्दीन को खंडवा के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी से हटा दिया है। असदुद्दीन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिसल होने के आरोप लगे थे।
बता दें कि असदुद्दीन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के करीबी माने जाते हैं। खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर हार करारी शिकस्त के कारण कांग्रेस ने यह कार्रवाई की है। कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने असदुद्दीन को हटाने का आदेश जारी किया।