सुमन शर्मा, कटिहार. Katihar News: जिले में बीते गुरुवार की रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान धर्मी पंचायत के कटरिया गांव निवासी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. अपराधियों ने महिला को घर में घुसकर गोली मारी और मौके से फरार हो गए.

महिला की हत्या से गांव में हड़कंप

गोली चलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तत्काल कुरसेला थाना को दी गई. मौके पर कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंच कर, आगे की कार्रवाई में जुट गए. बता दें कि, गोली लगने के बाद घायल महिला को एंबुलेंस के जरिए कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इस संबंध में थाना प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि, महिला की मौत हो गई है और कागजी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

वहीं, महिला के बेटे ने बताया कि, यह घटना करीब साढ़े आठ बजे की है, दो अपराधी आए और उसे गोली मार कर फरार हो गए. पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं. बता दें कि हत्या को किस वजह से अंजाम दिया गया है. इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- BPSC 70TH EXAM: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे पर बीपीएससी अध्यक्ष का कड़ा रुख, इन अभ्यर्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई