कुंदन कुमार, पटना. Vinay Kumar DGP of Bihar: बिहार के पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. वे आलोक राज की जगह लेंगे. बता दें कि आलोक राज को चार महीने के कार्यकाल के बाद डीजीपी पद से हटाया गया है. विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस है, जो अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी के पद पर तैनात थे. विनय कुमार दो साल तक बिहार डीजीपी के पद पर तैनात रहेंगे.
सीएम नीतीश का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है. विनय कुमार का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. इससे पहले आर एस भट्ठी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया था.
पुलिस भवन निर्माण निगम में आलोक राज की तैनाती
राज्य सरकार ने मौजूदा डीजीपी आलोक राज को पुलिस भवन निर्माण निगम में भेजा है. वे निगम के डीजी के साथ-साथ सीएमडी बनाये गए हैं. सरकार ने डीजी स्तर के एक और पदाधिकारी की पोस्टिंग की है. जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी का डीजी बनाया गया है. उन्हें नागरिक सुरक्षा के डीजी का अतिरिक्त प्रभाव भी सौंपा गया है.
आलोक राज से पहले आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी बिहार के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के जाने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी.
बता दें कि यह कयास लगाए जा रहा था कि आलोक राज ही आगे भी डीजीपी रहेंगे लेकिन अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने इस पर विराम लगाते हुए आईपीएस विनय कुमार को बिहार में पुलिस की कमान सौंप दी है.
ये भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें