भाजपा नेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा नेत्री ने खुले मंच से अपनी ही पार्टी की विधायक पर तंज कसा है. वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अधिकारीयों से कैसे काम निकलवाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पति आईएएस है और पिता एक पुलिस अधिकारी थे.
राष्ट्रिय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह यूपी के अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं हैं. उन्होंने विधायक के विरोध में मंच से लोगों से कहा कि विधायक की नहीं चलती होगी. मेरी तो चलती है. मुझे पता है, कहां टाइट करना है. बता दें कि 10 नवंबर को अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर स्थित गांव भावलपुर में ब्राह्मण सम्मलेन हुआ था. उसमें भाजपा नेत्री रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं.
अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह बीजेपी विधायक के विरोध में कह रही हैं, विधायक की नहीं चलतीै, पर मेरी तो चलती है. मैं डरा धमका के काम कराती हूं. मेरे पिता पुलिस में थे, मेरे पिता एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम करना है. pic.twitter.com/fIIobcEObj
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) November 13, 2021
अमेठी में उन्होंने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. भाजपा नेत्री का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. अपनी ही पार्टी की विधायक के खिलाफ रश्मि सिंह का यह बयान सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है. रश्मि सिंह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं विधायक नहीं हूं लेकिन मेरे पास जितनी क्षमता है, मैं उतना करती रहती हूं. पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है.’
इसे भी पढ़ें – BJP प्रवक्ता के बयान से भड़के किसान, FIR दर्ज करने की मांग, 26 नवंबर को होगी राजधानी में ट्रैक्टर रैली
रश्मि ने अपनी क्षमता बताते हुए कहा कि ‘मैं डरा धमका के काम कराती हूं. मेरे पिता पुलिस में थे. मेरे पति एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम कराना है. कहां टाइट करना है.’ साथ ही वीडियो में रश्मि सिंह यह कहती हुई दिखाई दे रही है की ‘आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे कि अमेठी नहीं जाना. वहां एक रश्मि सिंह हैं. वो बड़ा काम कराती हैं.’