बस्तर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़चिरौली के जंगलों में शनिवार को जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था. मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. इनमें से सभी लाखों रुपए के इनामी नक्सली बताए गए हैं. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के सेंट्रल एरिया कमिटी के 50 लाख रुपए इनामी एक सदस्य को भी मार गिराने में सफलता पाई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गढ़चिरौली में मारे गए नक्सलियों में एक 50 लाख रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है. इस नक्सली का नाम जीवा उर्फ दीपक उर्फ मिलिंद बताया गया है. मारा गया यह नक्सली सेंट्रल कमिटी का सदस्य था. इसके साथ 16 लाख रुपए इनामी महेश उर्फ शिवाजी गोटा डीवीएस कसनसुर दलम भी शामिल है. जवानों ने लोकेश उर्फ मंगू पोडयाम मड़काम डिवीसीएम व कंपनी कमांडर 4 को मार गिराने में सफलता पाई है. इस नक्सली पर सरकार ने 20 लाख रुपए का इनाम रखा था. बाकी मारे गए नक्सलियों पर 4- 4 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 32 लाख रुपए के इनाम थे.
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से 7 नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर के इलाकों से हैं. बस्तर पुलिस इन सातों नक्सली की डिटेल खंगार रही है. उन्होंने बताया कि लगभग 10 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं. यह घायल नक्सली छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर के इलाके में शरण ले सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए इस इलाके में तैनात पुलिस बल और बीएसएफ की टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बस्तर पुलिस लगातार गढ़चिरौली पुलिस के संपर्क में हैं. जल्द ही महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर इस इलाके में सर्चिंग अभियान भी चला सकती है.
गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्यारापट्टी के धनोरा के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सी 60 कमांडोज की एक टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचने के बाद कमांडोज इलाके की घेराबंदी कर ही रहे थे कि तभी नक्सलियों की नजर कमांडोज पर पड़ गई. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर हमला करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग 4 घण्टों तक लगातार फायरिंग चलती रही.
इस गढ़चिरौली मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सलियों के इस हमले में तीन जवान घायल हो गए. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने मुठभेड़ के दौरान मारे गए 26 नक्सलियों का शव बरामद किया. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से 5 एके 47, 1 यूजीबीएल, 9 एसएलआर, 1 इंसास, 3 थ्री नॉट थ्री, 12 बोर की 9 बंदूकें और 1 पिस्टल बरामद किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक