रायपुर। भाटागांव बस स्टैंड से सोमवार को यात्री बसों का व्यवस्थित तरीक़े से संचालन शुरू हो गया है. इसके साथ पंडरी स्थित बस स्टैंड में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है, इसके लिए एंट्री और एक्जिट पाइंट पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं.
नए टर्मिनल से बसों की शुरू करने के लिए जिला पुलिस बल बीती रात से ही शहर के तमाम एंट्री पाइंड में डटी हुई थी. पुलिस के अधिकारी और जवान खड़े होकर बाहर से आने वाली बसों को नए टर्मिनल की ओर डायवर्ट कर रहे थे.
नए बस टर्मिनल के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बीती रात वहीं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बस ऑपरेटरों और यात्रियों के लिए बेहतर यातायात व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ वहां मौजूद बस ऑपरेटरों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त को भाटागांव टर्मिनल का लोकार्पण किया था. श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ से मिली 25 एकड़ जमीन पर लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है.
पुलिस-प्रशासन की कवायद से नए बस टर्मिनल से बसों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही शहरवासियों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा. वहीं बस संचालकों को भी राहत मिलेगी, जिन्हें अब सवारियों के लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा.