यश खरे,कटनी। अब तक आपने चोरी की कई घटनाएं देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर का वीडियो दिखा रहे हैं, जो सूट-बूट पहनकर शादी की पार्टियों में जाता है और मेहमानों के बीच बैठ जाता है, फिर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है. दरअसल कटनी जिले का एक वीडियो सामने आया है, जहां शादी समारोह में एक चोर रोकी कर 5 लाख कैश और सोने-चांदी से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.
यह पूरा मामला कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी का है, जहां 17 नवंबर को एक नाबालिग काफी समय तक एक कमरे के बाहर राउंड लगाकर रेकी करता है. उसके बाद मौका मिलते ही उस कमरे के दरवाजे पर एक जोरदार लात मारता है. जिससे दरवाजा खुल जाता है. फिर मौका मिलते ही उस कमरे में प्रवेश कर 6 लाख कैश, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली और चांदी की मछली लेकर वहां से चंपत हो जाता है.
BJP विधायक ने कांग्रेसियों को दी धमकी: कहा- लड़ोगे तो जमीन में गाड़ देंगे, देखिए VIDEO
इस तरह शादी समारोह में चोर ने करीब 10 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों को इस घटना के बारे में तब जानकारी लगी, जब वो उस कमरे में पहुंचे. सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक