सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश अजब है, सबसे गजब है. ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता है. आप और हम स्वस्थ रहने के लिए ठहाके लगाते हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में सड़क की मांग को लेकर ठहाके लगाए गए हैं. हास्य क्रिया की गई है. सड़क बनाने की मांग को लेकर किया गया यह प्रदर्शन वाकई में अनोखा है. जिससे जिम्मेदार जागे और आम जनता की परेशानियों को समझे, उन्हें दूर करें. लेकिन शायद जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में है. इसलिए जागने को तैयार नहीं है.
200 मीटर सड़क बनवाने अनोखा प्रदर्शन
दरअसल अरविंद विहार भोपाल पैट्रोल पंप से ICICI बैंक चौराहे तक सड़क जर्जर है. 200 मीटर की सड़क बनवाने को लेकर रहवासियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. रहवासियों ने खराब सड़क पर खड़े होकर जमकर ठहाके लगाए और हास्य क्रिया की. जनता करती है पुकार, अच्छी सड़क दे सरकार के नारे लगाए. सरकार का मजाक उड़ाया.
आवाजाही में हो रही परेशानी
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक सड़क नहीं बनाई गई. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई दफा आश्वासन दिया गया कि सड़क बन जाएगी, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. यही वजह है कि विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा.
BIG BREAKING: भोपाल और इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला
पीएम के आगमन पर 2 दिन तैयार होती है सड़क!
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने आरोप लगाया कि 2 साल पहले तीन करोड़ का टेंडर होने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बन पाई है. सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए 2 किलोमीटर की सड़क बनाने को लिए 2 साल लगा दिए गए, जबकि अभी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सड़कों को 2 दिन चमका दिया गया. लेकिन बाग मुगलिया की सड़कों की हालत अब भी जर्जर है. उन्होंने जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक