27 जनवरी से सत्ता पलट यात्रा
रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक बड़ा अभियान चालाने जा रही है. जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक यात्रा निकाली जायेगी. जनता कांग्रेस ने इसे सत्ता पलट यात्रा का नाम दिया. जिसकी शुरूआत 27 जनवरी को गिरौदपुरी से होगी और इस यात्रा का समापन 6 फरवरी को पांडुका में होगा.
पार्टी में रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा 100 रूपये का शुल्क
वही जोगी ने अपनी डिनर पॉलिसी में भी बदलावा किया है. अब डिनर से पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन jccparivar.org पर किया जायेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये रखा गया है. जिसमें प्रदेश भर से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
जोगी के साथ खाना खाने को देना होगा 11000 रूपये का शुल्क
जो भी लोग जोगी के साथ खाना खाने के इच्छुक हैं, वे अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं. बस उन्हें इसके लिए 11 हजार रूपये खर्च करना होगा.
शुल्क लेने का क्या है मकसद
दरअसल जेसीसीजे ने पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए ये तरीका अपनाया है. अब कोई भी शख्स 11000 रुपए देकर अजीत जोगी के साथ डिनर कर सकता है. जानकारों की माने तो इससे दो मकसद सधेंगे. पहला तो पार्टी के लिए फंड जुटाया जा सकेगा. जिससे बाहरी औद्योगिक घरानों से पार्टी कोई चंदा नहीं लेगी, क्योंकि उसमें इन बिजनेसमैन के निजी हित छिपे होते हैं.वही दूसरी ओर लोगों के साथ डिनर करके अजीत जोगी सीधे जनता के मन तक पहुंच सकेंगे. साथ ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखेंगे. जिससे प्रदेश का बेहतर विकास किया जा सके.