रायगढ़. सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय की एक कार्यक्रम के दौरान तब जुबान फिसल गई जब उन्होंने अपने संबोधन से मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित कर दिया. यह संबोधन साय ने रायगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में किया.
साय का इतना कहना था कि कांग्रेस को एक बार फिर बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि अब तो भाजपा के लोग ही इस तरह उकता चुके हैं कि उन्हें नया मुख्यमंत्री दिखने लगा है. जिसके चलते उनके नेता भी सीधे-सीधे रमन सिंह की जगह नया मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. इसका ताजा उदाहरण पार्टी के नये कार्यालय के समय विष्णुदेव साय की जुबान बता रही है.
वहीं इस पूरे मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने यह सफाई देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की जुबान नहीं फिसली है, बल्कि साय हमेशा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके साथ शामिल होते आए हैं और इसलिए उन्हें हमेशा डॉ रमन सिंह का नाम याद रहता है. जिसके चलते ऐसा हो गया. वे मानते हैं कि ऐसा करना गलत इसलिए नहीं है कि रमन सिंह की याद हमेशा विष्णुदेव साय के जेहन में रहती है और इसलिए मंच पर उनको उनका ही चेहरा दिखता, तो उन्होंने यह बात कही होगी.
बहरहाल यह पूरा मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेते हुए इस बात को लेकर जोर पकड़ रहा है कि भाजपा में अंदर ही अंदर सब कुछ ठीक नही है.