मुंबई. ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस का सबसे पसंदीदा शो में से एक हैं. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. इस शो में सेलिब्रटीज आकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं. हाल ही में शो एक एपिसोड में Abhishek Bachchan और Chitrangada Singh फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. शो में Kapil Sharma की मां भी ऑडियंस में मौजूद थीं. इस दौरान कपिल की मां ने बहू गिन्नी की पोल खोल दिया है.

कपिल की मां ने खोली बहू की पोल

शो के दौरान Abhishek Bachchan ने स्टेज से नीचे जाकर Kapil Sharma की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, जिसके बाद कपिल ने अपनी मां से कहा कि ‘पहले आप मुझे शादी करने के लिए कहती रहती थीं. अब मैं शादीशुदा हूं तो आप बहू के साथ घर पर क्यों नहीं रहती?’ Kapil Sharma की इस बात पर मां ने मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि ‘बहू मुझे घर पर बैठने नहीं देती है क्या करूं’. मां की इस बात को सुनकर Abhishek Bachchan समेत सभी दर्शक हंसने लगते हैं. कपिल की मां बताती हैं. ‘बहू कहती है, जल्दी जाओ शो पर. वह जल्दी सूट निकाल देती है’. कपिल की मां की इन बातों को सुनकर अभिषेक और चित्रांगदा जोर-जोर से ठहाका मारकर हंसने लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/CWskh6XKr51/

इसे भी पढ़ें – सलमान खान ने फैंस से किया अपील, कहा- दूध बर्बाद ना करें … 

अमिताभ ने कपिल की मां से पूछा था यह सवाल

वहीं, शो में Kapil Sharma बताते हैं कि एक बार वह अमिताभ बच्चन के साथ सूरत में शूटिंग कर रहे थे. तब उनकी मां भी साथ थीं. तब अमिताभ बच्चन ने उनकी मां से पूछा कि इन्हें क्या खाकर पैदा किया था, तो उनकी मां ने भी मासूमियत में जवाब दिया, ‘दाल फुल्का’. बता दें कि Kapil Sharma और Ginni Chatrath ने साल 2018 में सात फेरे लिए थे. कपिल शर्मा और गिन्नी ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ सिख परंपरा से भी शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/CWxgQ7xAr60/

इसे भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show में पहुंचे सलमान खान; देखें Limitless Fun With Salman Bhai Uncensored 

बॉब बिस्वास में नजर आएंगे अभिषेक

गौरतलब है कि फिल्म Bob Biswas में Abhishek Bachchan लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, Chitrangda Singh ने उनकी पत्नी के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म में Abhishek Bachcha ने कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभाया है. वैसे यह मूवी ‘विद्या बालन’ की फिल्म ‘कहानी’ के एक कैरेक्टर पर आधारित है, जिसकी भूमिका एक्टर सास्वत चटर्जी ने निभाई थी. फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को दिया अन्नपूर्णा ने डायरेक्ट किया है और सुजोय घोष ने लिखा है. फिल्म को गौरी खान, सुजोय घोष और गौरव वर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह 3 दिसंबर को रिलीज होगी.