मुंबई. एक्टर Ranveer Singh अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ के प्रमोशन में जुट गए हैं. रणवीर के साथ-साथ निर्देशक कबीर खान के लिए भी ये फिल्म बहुत खास है. वहीं, कुछ समय पहले फिल्म ’83’ का टीजर रिलीज किया गया था. जिसके बाद ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा हुई थी. ये फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है.
बता दें कि ट्रेलर रिलीज के ठीक एक दिन पहले नया पोस्टर जारी कर रणवीर सिंह ने पहले विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव से जुड़ी एक खास बात का खुलासा किया है. रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ’83’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में रणवीर सिंह कपिल देव के अवतार में नजर आ रहे हैं. कल रिलीज हुई पोस्टर की हल्की सी झलक इस पोस्टर में भी है.
इसे भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show में पहुंचे सलमान खान; देखें Limitless Fun With Salman Bhai Uncensored
इस पोस्टर में मुख्य आकर्षण रणवीर सिंह का कपिल देव वाला किरदार है, बाकी के साथी खिलाड़ी भी पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह के अलावा इस पोस्टर को उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी शेयर किया है. वो भी इस फिल्म में नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/CW2RaZiIxyZ/
बता दें कि इस पोस्टर को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में कपिल देव से जुड़ी के एक बड़ी बात बताई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है ”बचपन में मेरी मम्मा मुझसे सिर्फ एक ही चीज कहती आई है- बेटा जीत के आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं, बस जीत के आना.” ये बात कपिल देव की वर्ल्ड कप के दौरान की यादें हैं जो रणवीर ने आज पोस्टर शेयर करके दी. इस फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप में भारत के संघर्ष और जीत की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सलमान खान ने फैंस से किया अपील, कहा- दूध बर्बाद ना करें …
कल होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज
इस फिल्म के पोस्टर में कई अन्य कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं. जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों का किरदार निभाया है. जिनमें से प्रमुख हैं रणवीर सिंह, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, धैर्य करवा, जतिन सरना. इस फिल्म में इनके अलावा पंकज त्रिपाठी और बोमन ईरानी भी हैं. दीपिका पादुकोण इसमें गेस्ट रोल निभा रहीं हैं. वो कपिल देव की पत्नी की भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा और ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 की सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक