शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. लेनदारों से परेशान कारोबारी ने खुद का गला काट लिया. कारोबारी को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कर्ज देने वाले सूदखोर कारोबारी को तंग कर रहे थे. इसी से परेशान होकर मौत को गले लगाने की कोशिश की. नहरपारा निवासी कारोबारी कमल गोयल सूदखोरों से परेशान चल रहा था. गंज थाना क्षेत्र का मामला है.
इस मामले में गंज थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि कमल गोयल ने कई लोगों से उधार लिया है. पिछले 12 साल से वो उधारी चुका रहे थे. ऐसी जानकारी मिली है. जिन्होंने इनको कर्ज दिया था, वो इन्हें परेशान कर रहे हैं. फिलहाल उनका प्रारम्भिक तौर पर कथन लिया गया. कमल गोयल के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उनको परेशान करने वाले लोगों का नाम पूछा जाएगा. इसके बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक