भोपाल। पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन के दस्तक देने के बीच मध्य प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. एक महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. MP में दिसंबर के शुरुआती 10 दिनों में 152 केस रिकॉर्ड दर्ज किए गए है.
जानकारी के मुताबिक MP में 1 से 10 नवंबर के बीच 12 जिलों में 70 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. 40 दिनों में 24 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं. चार महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 156 पहुंच गई है. जो कि चिंता का विषय है.
11 दिसंबर को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 7 भोपाल, 6 इंदौर और 2 रायसेन में शामिल है. पॉजीटिविटी दर 0.02 प्रतिशत है. MP में 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है और 61387 सैंपल की जांच की गई. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 155 है.
MP में 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है. 104 और 181 हेल्पलाइन नंबर पर कुल 52492 रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 22506931 सैंपलों की जांच हुई है. जिसमें 793337 पॉजीटिव केस मिले. जिनमें से 782653 मरीज स्वस्थ हुए और 10529 मरीजों की मौत हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक