मुंबई. मशहूर टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande अपने ब्वॉयफ्रेंड Vicky Jain के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. शादी से पहले मेहंदी की फोटोज और सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेहंदी की रस्म के दौरान एक्ट्रेस और उनके होने वाले विक्की जैन ने जमकर डांस किया है. सोशल मीडिया पर सभी तस्वीरें और वीडियो छाईं हुई हैं.
अंकिता को गोद में उठाकर विक्की ने किया डांस
वैसे तो विक्की जैन और अंकिता की मेहंदी की कई सारी तस्वीरें चर्चा में हैं, लेकिन फैंस को इन दोनों की एक खास तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस को विक्की जैन ने गोद में उठाया है और दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं तस्वीरों में अंकिता की हंसी साख दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CXYygfGoQ1W/
इसे भी पढ़ें – सेहत के लिए अच्छा होता है हल्दी और तुलसी, सर्दियों में काढ़ा बनाकर करें सेवन, जानिए इसे बनाने की विधि …
अंकिता के हाथों में लगी विक्की के नाम की मेहंदी
Ankita Lokhande के हाथ में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लग चुकी है. सामने आई इन तस्वीरों में अंकिता मेहंदी लगे हाथों में नजर आ रही हैं. वहीं, विक्की जैन के सात जमकर डांस भी करते भी देखा जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CXaahN3qXzK/
अंकिता ने शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को Ankita लोखंडे ने खूबसूरत कैप्शन के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जो प्यार हम दोनों शेयर करते हैं, उसने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया.’
https://www.instagram.com/p/CXaXd7XgJfk/
https://www.instagram.com/p/CXaRfKfg4o0/
इसे भी पढ़ें – पूर्वी चीन में बड़ी घटना : तट पर डूबा मालवाहक जहाज, 9 लोगों की मौत और 2 लापता …
हो गई सगाई
बता दें कि Ankita Lokhande और Vicky Jain की सगाई हो गई है. जिसके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CXaTDP1FpLQ/
प्री-वेडिंग शूट का शेयर किया था वीडियो
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 14 दिसंबर को एक दूसरे के हो जाएंगे. शादी से पहले इन दोनों ने प्री-वेडिंग वीडियो शूट भी करवाया था. देखिए प्री-वेडिंग शूट का वीडियो.
https://www.instagram.com/p/CXaQslsKJgN/
अंकिता को अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती
बता दें कि शादी से पहले अंकिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उस वक्त ऐसी खबर आई थी कि Ankita Lokhande का लेग स्प्रेन हो गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और इसके साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी.
https://www.instagram.com/p/CXaGu27oo8K/
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक