मुंबई: मायानगरी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस ने एक डांस बार में रेड की कार्रवाई की, लेकिन यहां एक अजीबो-गरीब कहानी देखने को मिली. पुलिस के आते ही अचानक सभी बार डांसर गायब हो गईं. इससे पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब पुलिस इस अचर्ज गुत्थी को सुलझाने के लिए हर कोने की तहकीकात की, तो उसे गुप्त तहखाने की जानकारी मिली, जहां से एक के बाद एक 17 बार बालाएं निकलीं. पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से मायानगरी के कई बार संचालक दहशत में हैं.

VIDEO कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट: कैफे और रेस्टोरेंट के अंदर कैबिन में बंद मिले युवक-युवतियां, गुजरती थी रंगीन रातें, छापेमारी में मिले यूज्ड और पैक कंडोम

दरअसल, मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने शनिवार रात मुम्बई के अंधेरी इलाके के दीपा बार में छापा मारकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक गुप्त रूप से डांस बार चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

सेक्स रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शनः बांग्लादेश से हजारों लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की पत्नी एनजीओ से जुड़ी हुई

गुप्त तहखाने से 17 बार गर्ल्स को रेस्क्यू किया गया है. बार में तहखाना मेकअप रूम की दीवार में लगे शीशे के पीछे गुप्त रूप से बनाया गया था. तहखाने तक पहुंचने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शीशे को हथोड़े से तोडने के बाद तहखाने का रास्ता मिला.

सिविल लाइंस पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में करता था लड़की सप्लाई, सरगना गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक डांस बार में आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम का इतना बेहतरीन इंतजाम किया गया था. इधर पुलिस की गाड़ी बार में दाखिल हुई, उधर पलक झपकते ही सारे बार डांसर्स डांस फ्लोर से गायब हो गए थे. डांस बार के बाथरूम, स्टोरेज रूम, किचन हर जगह एक- एक कोना छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला. बार के मैनेजर, कैशियर, वेटर और अन्य कर्मचारियों से घंटों पूछताछ होती रही, लेकिन डांसर होने की बात से सभी लोग सिरे मुकरते रहे.
घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में दो युवक और चार महिलाएं गिरफ्तार

इसी बीच टीम को मेकअप रूम के शीशे में शक हुआ. इसके बाद शीशे को दीवार से अलग करने की कोशिश की गई तो पता चला कि दीवार में इस तरह लगाया गया है कि उसे निकाल पाना असंभव है, जिसके बाद बड़ा हथौड़ा मंगाया गया. दीवार का शीशा तोड़ा गया, जिसके बाद एक बड़ा गुप्त रूम मिला, जिसमें 17 बार डांसर छुपकर बैठी हुई थीं, फिर उन्हें बाहर निकाला गया. अंधेरी पुलिस स्टेशन में बार मैनेजर और कैशियर सहित स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला